वर्ल्ड कप में विराट कोहली का धमाका: टॉप 10 में उच्च स्थान पर पहुंचकर रोहित को मिला लाभ | WC 2023

नमस्कार दोस्तों। आप लोगों को पता होगा कि नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच बहुत ही रोमांचक था। और इस मैच के दौरान विराट कोहली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया भले ही उनके प्यार से सेंचुरी नहीं आई हो लेकिन जो हाफ सेंचुरी उन्होंने मारा है उसके बलबूते पर अब नंबर वन का तक उनके नाम हो गया है। जी हां अब विराट कोहली टॉप 10 की लिस्ट में नंबर वन पर आ गए हैं।

और उन्होंने कहीं दिग्गज खिलाड़ियों को ईस्स लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अब तक नौ मैच में 595 रन बनाया है और उन्होंने सर्वाधिक 103 रन बनाया है उनका औसत 99 है। विराट कोहली ने क्विंटन डि कॉक को भी पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक जो मैच में 591 रन बनाए थे।

विराट कोहली का विजयी प्रदर्शन: World Cup में टॉप 10 में पहुंचकर Rohit को मिला बड़ा समर्थन

प्राचीन रविंद्र न्यूजीलैंड के फिलहाल नंबर तीन पर है वह 565 रन बनाएं हैं। उनका सर्वाधिक रन 123 हैं। और नंबर चार पर है रोहित शर्मा जिन्होंने 9 मैच में 503 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक के 131। उसके बाद जो नंबर पांच पर है वह है डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के जिन्होंने 499 बनाया है और उनका सर्वाधिक है 163। नंबर 6 पर साउथ अफ्रीका का के रैसी डूसेन 422 रन बनाए हैं । नंबर 7 पर है मिचेल मार्स हैं उन्होंने आठ मैच में 426 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

नंबर 8 पर है भारत के श्रेयस अय्यर उन्होंने आठ मुकाबले में 421 रन बना चुके हैं ।और उसके बाद न्यूज़ीलैंड के डेरियल मिचेल हैं उन्होने 9 मुकाबले में 418 रन बनाएं हैं।नंबर दश पर है डेविड मलान उन्होंने 9 मैच में 404 रन बनाए हैं। लेकिन विराट कोहली अब नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं लेकिन क्योंकि उन्होंने 595 रन बना चुके हैं। और श्रेया शेयर शतक लगाने के बाद ही उन्होंने टॉप टेन के लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अगर हम गेंदबाजों की बात करें तो फिर एडम जैम्पा अभी भी नंबर वन पर है। उन्होंने 9 मुकाबले में 22 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली के वजह से ही इंडिया जीता है।

इसके बाद कई गेंदबाज भी है जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर हम कुल मिलाकर बोले तो फिर इस वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। क्योंकि इस वर्ल्ड कप के दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है वह अपने पुराने घर में वापस आ गए हैं। और लोग अब उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि मैं जैसे है जिससे कि विराट कोहली के वजह से ही इंडिया जीता है।

और यह उम्मीद है कि विराट कोहली आप जैसे प्रदर्शन कर रहे हैं आगे भी ठीक उसी तरीके का प्रदर्शन करते रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो भारत सेमीफाइनल में अच्छा का प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में चला जाएगा और फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वर्ल्ड कप अपने घर ले आएगा। लेकिन सेमीफाइनल में होने वाले मैच जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ है उसमें आज के ऊपर सब की नजर टिकी हुई है क्योंकि 2019 का मुकाबला सबको याद है कि कैसे इंडिया हार गया था। तो फिर आप लोगों को इस बात को लेकर क्या लग रहा है यह आप हमें कमेंट के जरिए बताना ना भूल जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top