नमस्कार दोस्तों ।अब Team India के लिए बहुत ही बड़ी खबर आई है। लेकिन यह खबर आईसीसी रैंकिंग के बाद आई है। अब हम आपको इस रैंकिंग के बारे में बताने वाले हैं। लेकिन अब सबसे बड़ी खबर जो सामने आ रही है वह यह है Team India कि मोहम्मद सिराज अब नंबर वन पर नहीं रहे। मोहम्मद सिराज वन डे का सबसे अच्छे यानी नंबर वन गेंदबाज थे।
लेकीन अब वो नंबर वन पर नहीं रहे। वह सीधा नंबर एक से नंबर तीन पर खिसक गए हैं। क्योंकि अब तक वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से वह नंबर एक से नंबर तीन पर आ गए हैं। अगर वह एशिया कप में जैसे प्रदर्शन किए थे वर्ल्ड कप में भी वैसा प्रदर्शन करते तो उनका जो पोजीशन था वह नीचे नहीं आता।
लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी खराब प्रदर्शन के वजह से वह अब नंबर एक से नंबर तीन पर आ पहुंचे हैं। उनके जगह पर अब आगे हैं जोश हेजलवुड जो कि ऑस्ट्रेलियान बॉलर है। और नंबर दो पर आ ट्रेंट बोल्ट। वह अब वर्ल्ड कप में अच्छे गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके बाद आते हैं हमारे इंडिया का जाने माने बॉलर मोहम्मद सिराज।
Read More : Australia vs Pakistan 2023 से पहले Babar ने प्लेयर्स को किया मोटिवेट ! बोले- ‘वही करना जो..
मोहम्मद सिराज के बाद नंबर चार पर राशिद खान है लेकिन अब यह बहुत बड़ी बात है कि आठवें नंबर पर हमारे इंडिया का कुलदीप यादव भी है। यानी कि यह बात तो तेरे हो गया की top 10 रैंकिंग में इंडिया के दो बोलर सामिल हैं। अगर हम बैट्समैन की बात करें तो नंबर वन पर बाबर आजम अपनी जगह पर कायम है।
टॉप 10 में Team India के तीन बल्लेबाज शामिल है।
इसके बाद नंबर 2 पर आते हैं शुभमन गिल। जबकि शुभमन गिल का 818 रेटिंग पॉइंट है और बाबर आजम का 836 रेटिंग पॉइंट है। और क्विंटन डिकॉक को अपने दो शतक लगाने का बहुत बड़ा फायदा हुआ है क्योंकि वह अब नंबर तीन पर आ गए हैं। इसके बाद Team India का जो दूसरे बल्लेबाज है वह है रोहित शर्मा वह भी टॉप टेन में शामिल है और वह 6 नंबर पर है। रोहित शर्मा के 719 रेटिंग पॉइंट है।
लेकिन रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अब जो अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बाद से उनके रेटिंग पॉइंट बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली और डेविड मालम के बीच टाई हैं। दोनों के दोनों ही आठवें नंबर पर है।दोनों के 711 पॉइंट है। यानी की टॉप 10 में Team India के तीन बल्लेबाज शामिल है। और यह एक बहुत ही अच्छी बात है। अगर ऑलराउंडर की बात की जाए तो वहां पर सिर्फ एक ही खिलाड़ी Team India के टाइम में और वह है हार्दिक पांड्या। और हार्दिक पांड्या का रेटिंग 229 हैं।
और इसके साथ वह नंबर 9 पर है। लेकिन वनडे का जो सबसे नंबर वन ऑलराउंडर है वह है साकिब अल हसन। और इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव T20 का नंबर वन बल्लेबाज हैं। टेस्ट की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन अभी भी नंबर वन पर कायम है। और ऑलराउंडर की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा नंबर वन ऑल राउंडर है। और यह Team India के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।