नमस्कार दोस्तों। आप लोगों को पता होगा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में कल जो इंडिया का हर हुआ है वह बहुत ही दर्दनाक है। यह हर किसी ने सोची नहीं थी लेकिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफ हरा दिया। जिसे लेकर खिलाड़ियों से खिलाड़ियों के पत्नी भी रोने लगे। उन सब का चेहरा उतर गया था और मायूस हो गया था। और स्टेडियम में जितने भी दर्शन बैठे हुए थे यानी की 140000 फैन उन सब का दिल भी दुख गया।
खिलाड़ियों के रोती हुई तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें यह भी देखा गया है कि रोहित शर्मा के आंखों पर आंसू थी। विराट कोहली अपना मुंह छुपा रहे थे और मोहम्मद सिराज भी रो रहे थे। मोहम्मद शमी भी काफी उदास थे ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं था जिनकी आंखों में वह मायूसी नहीं देखी। लेकिन मैं आज के बाद जो और तस्वीरें आई है वह काफी और मायूस कर देने वाली है।
खेल का दर्द: Team India के खिलाड़ी ने हार के बाद छोड़ी अपनी भावनाओं की कहानी
विराट कोहली अपने पत्नी अनुष्का शर्मा के गले लगे और वहां पर भी वह काफी नम थे। विराट के आंखों से आंसू बह रहे थे और खुद अनुष्का शर्मा भी काफी उदास दिख रहे थे। सभी इंडियन क्रिकेटर की पत्नियों इंडियन टीम को चीयर अप करने के लिए आई थी। जैसे जैसे उनकी हार नजदीक होने लगी वैसे ही उनके चेहरे उतारते हुए नजर आ रहे थे।
वहां पर बैठे हुए अनुष्का शर्मा के चेहरा भी उतर गया था और रितिका शर्मा जो कि रोहित शर्मा की पत्नी है उनका भी चेहरा उतरा हुए नजर आ रहा था। अथिया शेट्टी जोकि केएल राहुल के पत्नी है उनका भी चेहरा उतर गया था। खिलाड़ियों को तो रोना आया ही आया लेकिन खिलाड़ियों के पत्तियों का भी हाल खराब हो गया।वहां पर जो कोई भी मौजूद था इंडियन फन से लेकर इंडियन क्रिकेटर और उनकी पत्नियों उन सब की चेहरा उतारते हुए दिखाई दे रहा था।
हार का दुख: खेल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अपनी दुखभरी कहानी
खिलाड़ियों ने तो अपनी हर पर बहुत रोया लेकिन उनके पत्नियों ने भी हार पर बहुत रोते हुए नजर आए। क्योंकि हर कोई यह जानता था कि इंडिया कितना संघर्ष करके सबको हराकर फाइनल में पहुंचा था 10 के 10 में मैच में जीत हासिल करने के बाद इंडिया फाइनल में पहुंची थी और सबको यह उम्मीद था कि इंडिया जरूरी यह फाइनल यानी कि वर्ल्ड कप के ट्रॉफी लेगी। लेकिन फाइनल मुकाबले में सब कुछ एक झटके में टूट गया।
और वेलकम जीतने का भी जो सपना था वह भी टूट गया। पर यही वजह है कि खिलाड़ियों ने इतना रोए। विराट कोहली ने तो अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया क्योंकि उनको पता है जबकि 2011 में उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था उसके बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी उनके खाते में नहीं आई है। और इसीलिए यह जो वर्ल्ड कप की हर है यह बहुत ही चुभने वाली है। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का टारगेट रखा था जिसको शरीर पर ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में ही कर दिया था। और जिसके वजह से इंडिया को इतने बड़े हर का सामना करने पड़ा जो की इंडिया कभी नहीं भूलने वाली है।