WC 2023 धमाल मुकाबला Eden Gardens में : Team India ने 8वीं जीत की पथ पर कदम रखा

नमस्कार दोस्तों ।वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का और एक मुकाबला होने के लिए पूरा तैयार है। और यह मुकाबला इसीलिए खास है क्योंकि यह मुकाबला होने वाला है कोलकाता के ईडन गार्डन में। यह टीम इंडिया के फेवरेट मैदान में शेख मैदान है। यह हिंदुस्तान का सबसे पुराना और सबसे ऐतिहासिक मैदान है। और यह मैदान का जो आंकड़ा है वह भारत और साउथ अफ्रीका के बिच होने वाले मैच को बहुत ही रोमांचक बना देगी।

यह ऐसा एक मैदान है जहां शायद एक बहुत बड़ा स्कोर देखने मिल सकता है। या फिर ऐसा हो सकता है कि एक के बाद एक विकेट गिरते हुए भी दिख सकता है। वर्ल्ड कप 2023 में यहां पर दो मुकाबले खेले गए हैं ।बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच में , और पाकिस्तान, बांग्लादेश के बीच में। और यह दो मुकाबला देखने के बाद अब यही लगता है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में यहां कुछ भी हो सकता है।

टीम इंडिया का और एक मुकाबला होने के लिए पूरा तैयार है।

भारत और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीम है जो की टेबल टॉपर टीम है। दोनों ही टीम में बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं गेंदबाज भी बहुत अच्छे हैं और फील्डिंग भी बहुत अच्छा है। साउथ अफ्रीका में क्विंटन डि कॉक है तो इंडिया में विराट कोहली है। इससे कई सारे खिलाड़ी है जो की एक दूसरे से कम नहीं है। और यह मैदान बहुत बड़ा है।

मुकाबला

और 70000 दर्शन इसमें धन पर शामिल होने वाले हैं। इसीलिए कहा जा रहा है कि इस मैदान पर इंडियन टीम का खास वेलकम होने वाला है। यहां कुल मिलाकर 33 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 जीत हुई है और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत 14 हुई है। और एक मैच बेनतीजा है। अगर हम इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर टीम इंडिया के नाम पर है। और यह स्कोर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंडिया ने बनाया था। और यह वह मुकाबला है जब रोहित शर्मा के बल्ले से भारत के लोग 264 रन के पारी देखे थे।

यहीं पर इंग्लैंड और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा 11 नवंबर को।

अगर हम लोएस्ट रन की बात करें तो फिर वह वेस्टइंडीज के नाम पर है 123। 1993 में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 123 रण में अलाउड कर दिया था। और अब यहां पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को बहुत बड़ा मुकाबला देखने मिलेगा। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। यहीं पर इंग्लैंड और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा 11 नवंबर को।

16 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल का मैच भी यही खेला जाएगा। तो अब यह देखना बाकी रह गया की साउथ अफ्रीका के बाद इंडिया ईडन गार्डन पर सेमीफाइनल खेलता है या फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेलेगा। ईडन गार्डन की जो हिस्ट्री है जिसमें सचिन तेंदुलकर को सबसे बड़े स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी माना जाता है। क्योंकि वह ईडन गार्डन पर बहुत ही अच्छे स्कोर बनाते हैं। करीब 450 के आसपास यहां पर रन बन चुके हैं। लेकिन फिलहाल यहां पर इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका खेलते हुए नजर आएगा और इसमें आज को मोस्ट वांटेड और मोस्ट वाच्ड मैच भी कहा जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top