ICC फील्डिंग Ratings – नमस्कार दोस्तों ।आप लोगों को पता होगा कि अब वर्ल्ड कप 2023 को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रहे हैं। और इसमें एक बात अब सामने आई है इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। आप लोगों को पता होगा कि क्रिकेट में बैटिंग चाहे कितने भी अच्छे क्यों ना हो और बोलिंग चाहे कितने भी अच्छे क्यों ना हो लेकिन फील्डिंग सबसे ज्यादा मायने रखता है।
और यही fielding की टीम स्पिरिट को दिखाती है। और फिर अगर fielding सही नहीं होगा तो फिर वह टीम का प्रदर्शन कमजोर रहेगा। इसीलिए अब यह fielding के लिए हमें हमारे इंडियन टीम की तारीफ करने पड़ेगी क्योंकि हमारी जीत के लिए कहीं ना कहीं अच्छी फील्डिंग ही है।और आप लोग जानते होंगे कि अगर fielding अच्छी होती है तो फिर बिल्डिंग मेडल मिलता है ।और पिछली बार केएल राहुल को भी एक फील्डिंग मेडल मिला था।
और यही फील्डिंग की टीम स्पिरिट को दिखाती है।
अगर हम खराब fielding के बाद करें तो सबसे पहले नाम आता है पाकिस्तान के क्योंकि उन्होंने काफी खराब fielding किया है इस वर्ल्ड कप 2023 में। और इसके वजह से उन्हें काफी बातें भी सुननी पड़ रहे हैं। कितने भी क्वालिटी बॉलर क्यों ना हो लेकिन उनको सपोर्ट चाहिए होता है अच्छे fielding का अगर टीम सपोर्ट नहीं बन पाएगा तो फिर टीम को कुछ फायदा नहीं होगा। नीदरलैंड की टीम भी बहुत अच्छे fielding कर रहे हैं।
Read More: वर्ल्ड कप 2023 | BIG NEWS: Resign दिया Pakistan के Chief selector
नीदरलैंड के पास कोई कमाल की बॉलर नहीं है लेकिन उनकी फील्डिंग बहुत ही अच्छी है। चाहे मैच किस भी डायरेक्शन में जा रहा हो लेकिन उनकी fielding हमेशा टाइट रहती है। ऐसे में हम आपको अब प्लेयर fielding इंपैक्ट का टेबल बता रहे हैं ।और यह टेबल में नंबर वन पर है मिचेल सैटनर ,उनका रेटिंग पॉइंट है 43. 28। फिर उसके बाद आते हैं डेविड मिलर साउथ अफ्रीका से उनका रेटिंग 41.19। और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर जिनके रेटिंग पॉइंट है 40.82। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन उनका रेटिंग पॉइंट है 34.77। और उसके बाद फिर हमारे इंडिया के रविंद्र जडेजा जिनके रेटिंग पॉइंट है 33.72।
फील्डिंग की तारीफ सिर्फ हमारे देश में नहीं बल्कि विदेश में भी होता है।
और फिर उसके बाद भी हमारे इंडिया का एक और खिलाड़ी है जिनका नाम है विराट कोहली उनका रेटिंग पॉइंट है 33.46। रविंद्र जडेजा का टीम इंडिया में प्लेइंग इलेवन में होने के लिए कहीं ना कहीं उनका शानदार फील्डिंग ही कारण है। क्योंकि वह काफी रिफ्लेक्सीवे फील्डिंग करते हैं उनके फील्डिंग को लेकर हमेशा ही चर्चा होता है। और रविंद्र जडेजा के बाद विराट कोहली तो कमाल के फील्डर है। दोनों ही इंडियन टीम के प्लेयर है और यह दोनों बहुत अच्छे फील्डिंग करते हैं। उनकी फील्डिंग की तारीफ सिर्फ हमारे देश में नहीं बल्कि विदेश में भी होता है।
और इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के वजह से ही इंडिया अब सेमीफाइनल के पहुंचने में बहुत ही करीब है। अरे इंडिया भी इस बार वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी या फिर fielding तीनों ही चीज में इंडिया काफी आगे है। तो फिर इस पर आप लोगों को क्या कहना है कि आप हमें कमेंट के जरिए बताना ना भूल जाएगा।