नमस्कार दोस्तों। ऑस्ट्रेलिया से होने वाले T20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आए हैं इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव। 23 तारीख से विशाखापट्टनम में पहले मैच होने वाला है। पहले दो या तीन मैच में अप कप्तानी रहेगी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में लेकिन आखिर में जो तो मैच होगी उसकी अप कप्तानी रहेगा श्रेयस अय्यर के हाथों में।
लेकिन पांच के पांच मैच में सूर्यकुमार यादव भी कप्तान रहेंगे। टीम के बारे में जब सूर्यकुमार यादव को सवाल पूछा गया तब उन्होंने बताया कि कल टीम को देख लेना कल ही टीम का पता चल जाएगा।और सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी बात कह दी है उन्होंने कहा है कि अपने से ऊपर टीम को रखना है। सेल्फलेस पर उन्होंने काफी जोर दिया है।.
कप्तान की राय: सूर्यकुमार यादव ने IND vs AUS 1st T20 के बारे में बताई पिच और Playing XI की राज़
और उन्होंने कहा है की टीम के बारे में पहले सोचना है और अपने पर्सनल स्कोर के बारे में बाद में सोचना है। क्योंकि टीम को किसी भी कीमत पर जीत दिलानी है। सबके लिए पहले देर सोना चाहिए और टीम होना चाहिए उसके बाद ही खुद के लिए जो करना है वह करें। सूर्यकुमार यादव ने भी यह बोला है कि वह अभी तक कभी भी अपने पर्सनल के लिए नहीं खेले हैं।
और वह हमेशा टीम को आगे रखते हैं।और जब उन्हें कप्तानी मिल गई है उन्होंने सभी लड़कों से ऐसा बोल भी दिया है। जब उनको रोहित शर्मा के कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी की बहुत तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक बहुत ही शानदार कप्तान रहे हैं और जिसका रिजल्ट पूरा हिंदुस्तान देख रहा है।
एक ही मैच खराब गया है और वह सब को याद है जब भी सुबह होती है तब सबको यह बात याद आ जाती है और बहुत ही बुरा महसूस होता है। अब इसे पीछे छोड़कर हमें आगे बढ़ना पड़ेगा । यह बताएं हैं सूर्यकुकर यादव ने।