Jasprit Bumrah- नमस्कार दोस्तों। आज हम आपको बताने वाले हैं की टॉप 10 की लिस्ट में कौन कौन खिलाड़ी शामिल है। क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के सबसे आगे है। उन्होंने 550 रन बनाए हैं। और दूसरे नंबर पर है विराट कोहली उन्होंने आठ मैच में 543 रन बनाए हैं। रांची रविंद्र नेवी 8 मैच में 523 रन बनाए हैं और वह न्यूजीलैंड के है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर आठ मैच में 446 रन बनाए हैं। तू वही इंडिया के रोहित शर्मा आठ मैच में 442 रन बनाए हैं।
Jasprit Bumrah शुरुआत तो उन्होंने बहुत ही अच्छे से की थी लेकिन धीरे-धीरे वह विकेट लेने में नाकामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल साथ मैच में 397 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के डेरीयल मिचेल आठ मैच में 375 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान 8 मैच में 373 रन बनाए हैं। और श्रीलंका के समर विक्रमा 8 मार्च में 372 रन बनाए हैं। और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम 371 रन बनाए हैं। विराट कोहली जो की नंबर दो पर है वह बहुत ही जल्द नंबर एक पर आ सकते हैं। टॉप फाइव में फिलहाल रोहित शर्मा भी शामिल है।
अगर हम गेंदबाजों की बात करें तो फिर Jasprit Bumrah को झटका लग रहे हैं वह दिन-ब-दिन नीचे गिरते जा रहे हैं। पहले नंबर पर है दिलशन मधुसंका। उन्होंने आठ मैच में 21 विकेट लिए हैं। एडन जैंपा आठ मैच में 20 विकेट लेकर नंबर दो पर है। मार्को योस्नन आठ मैच में 17 विकेट लेकर नंबर तीन पर है। वही मोहम्मद शमी ने चार मैच में 16 विकेट लिए हैं।
वही साहिन अफरीदी आठ मैच में 16 विकेट लेकर नंबर पांच पर है। Jasprit Bumrah शुरुआत तो उन्होंने बहुत ही अच्छे से की थी लेकिन धीरे-धीरे वह विकेट लेने में नाकामयाब रहे। इसीलिए वह आठ मैच में 15 विकेट लेकर नंबर छह पर है। इंडिया के रविंद्र जडेजा 8 मैच में 14 विकेट लेकर नंबर 7 पर है।
Jasprit Bumrah को झटका लग रहे हैं वह दिन-ब-दिन नीचे गिरते जा रहे हैं। पहले नंबर पर है दिलशन मधुसंका।
गेराल कोटजे 6 मैच में 14 विकेट लेकर नंबर 8 पर है। मिचेल सटनर भी 8 मैच पर 14 विकेट लेकर नंबर 9 पर है।नेदरलैंड के बैस डे लीड 8 मैच में 14 विकट लेकर नंबर 10 पर हैं। तो फिर यह थी बैटिंग और बोलिंग की लिस्ट जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप फाइव में है। मोहम्मद शमी भी अपना पोजीशन टॉप 5 पर बनाए रखें।
लेकिन Jasprit Bumrah लगातार खिसक रहे हैं। और यह Jasprit Bumrah के लिए बहुत ही बुरी खबर हो सकती है।और यह देखा जाएगा कि नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यह बल्लेबाज और गेंदबाज क्या कमाल करते हैं। क्योंकि यह मैच बहुत ही शानदार होने वाला है इसके लिए इंडियन टीम पूरी तरीके से तैयार है।
अब नीदरलैंड के खिलाफ मैच देखने के बाद इंडिया को सेमीफाइनल में देखने मिलेगा लेकिन सेमी फाइनल इंडिया किसके साथ खेलने वाला है ।यह अभी तक पता नहीं चला है क्योंकि नंबर 4 के लिए कोई भी टीम सेलेक्ट नहीं हुई है अभी तक। तो फिर आप लोगों को क्या लग रहा है कि इंडिया किसके साथ सेमीफाइनल खेलने वाला है यह आप हमें कमेंट के जरिए बताना ना भूल जाएगा। अब सबकी नजर इस मैच पर ही टिकी हुई है।