Team India- नमस्कार दोस्तों। अब टीम इंडिया प्वाइंट टेबल पर नंबर वन पर आ गया है।वर्ल्ड कप 2023 में Team India के बारे में सभी चर्चा कर रहे हैं। Team India के वजह से अब चार टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। और इंडिया के वजह से सेमीफाइनल का नई समीकरण भी बना है। इंडियन क्रिकेट टीम ने 2023 के वर्ल्ड कप में एक इतिहास दर्ज किया है।
Team India के वजह से अब चार टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने रही मैच में इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका को इंडिया ने बहुत ज्यादा रन से हराया है और इसके बाद जो है प्वाइंट टेबल पूरा के पूरा बदल गया है। अगर हम टॉप 5 टीम के बारे में बताएं तो फिर सबसे टॉप पर है इंडिया। Team India सात मैच में से सातों ही मैच में जीत हासिल की है जिसके साथ Team India का पॉइंट है 14।
और इंडिया का बहुत ही शानदार नेट रन रेट है। और इंडिया ने जो जीत हासिल की है इस जीत के साथ इंडिया का नेट रन रेट भी काफी बढ़ गया है। और इसके बाद साउथ अफ्रीका 7 मैच से 6 मैच जीत कर नंबर दो पर है और साउथ अफ्रीका का पॉइंट है 12। और साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया नंबर तीन पर है 6 मैच में से ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच में जीत हासिल की है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट है 8।
सेमीफाइनल के रस से बाहर हो चुके हैं वह है श्रीलंका ,नीदरलैंड ,बांग्लादेश और इंग्लैंड।
न्यूजीलैंड प्वाइंट टेबल पर नंबर चार पर है क्योंकि न्यूजीलैंड ने सात मैच में से चार मैच में जीत हासिल की है और तीन मैच में हार गई है। इसके बाद न्यूजीलैंड का पॉइंट है आठ।और प्वाइंट टेबल को देखते हुए यह साफ साफ पता चल रहा है कि इंडिया और साउथ अफ्रीका का जगह सेमीफाइनल पर कंफर्म है। ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड और पाकिस्तान यह जो तीन टीम है यह नंबर चार के लिए उनके बीच लड़ाई होने वाली है। साथ ही 6 नंबर पर है अफगानिस्तान।
अफगानिस्तान 6 मैच में से 3 में जीत हासिल की है और तीन में हार गया है इसके वजह से अफगानिस्तान के पास पॉइंट है 6। और सेमीफाइनल की जो रस है उसमें भी अफगानिस्तान बनी हुई है।और इसके बाद नीचे का जो चार टीम है वह सेमीफाइनल के रस से बाहर हो चुके हैं वह है श्रीलंका ,नीदरलैंड ,बांग्लादेश और इंग्लैंड।
कुछ भी कर ले यह टीम वापस सेमीफाइनल में और नहीं आ सकते हैं।यह चार टीम का सफर यहीं समाप्त होता है यानी की 2023 वर्ल्ड कप में यह टीम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। अब यह देखना बाकी रह गया कि यह जो चार टीम के बीच लड़ाई होने वाले हैं सेमीफाइनल में जाने के लिए वह है न्यूजीलैंड ,ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कौन सेमीफाइनल में जा पाएगा।
और Team India तो सेमीफाइनल में जा चुका है लेकिन Team India के खिलाफ कौन से टीम सेमीफाइनल में टकराव देने वाला है यह तो देखने की बात है। लेकिन फिलहाल हमारे टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में है कोई बड़े बड़े टीम को हराकर इंडिया सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया है। तो फिर आप लोगों को क्या लगता है कि सेमीफाइनल में इंडिया के खिलाफ कौन सी टीम लड़ाई करने वाली है यह आप हमें बताना ना भूल जाएगा।